Search

October 14, 2025 2:19 pm

डीटीओ की हिरणपुर में बड़ी कार्रवाई , 25 वाहन जप्त।

वाहन पार्किंग को लेकर मवेशी हाट परिसर का किया अनुश्रवण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जिला परिवहन पदाधिकारो मिथिलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य सड़क में औचक छापेमारी किया। जहां ओभरलोड व बिना कागजात के छोटे बड़े 25 वाहनों को पकड़कर थाना के हवाले किया। इस दौरान थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। छापेमारी के दौरान ओभरलोड पत्थर लदे हाइवा संख्या जेएच 16 बी 0288 को पकड़ा। जिसमे कोई कागजात न पाए जाने पर जब्त किया गया। इसके बाद आपूर्ति विभाग के डोर स्टेप डिलीवरी के चावल लदे बिना नम्बर के ट्रेक्टर को जांच के लिए रोका। वाहन चालक के पास लाइसेंस नही था। वही वाहन से सम्बन्धित कोई कागजात नही पाया गया। इसके बाद डीटीओ ने बिना कागजात के चार ऑटो , पांच ई रिक्शा सहित 15 बाइक को भी पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों की जुर्माना की प्रक्रिया विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा था। इसके बाद डीटीओ ने सरकारी मवेशी हाट परिसर का भी अनुश्रवण किया। जहां वाहनों की पार्किंग समस्याओ को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी लिया। हिरणपुर बाजार में पार्किंग समस्या से अवगत होकर निदान करने की आश्वस्त किया। डीटीओ ने बताया कि सभी पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना न देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।विभाग का उद्देश्य जुर्माना लगाना नही है। इसमे ट्राफिक रूल की पालन कराना है। सभी को सरकारी नियमो का पालन करना होगा। वही बिना कागजातों के वाहन पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमे यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया तो उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज की जाएगी । सड़क सुरक्षा नियमो का सभी को पालन करना होगा। बहरहाल डीटीओ की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर