Search

September 30, 2025 8:05 pm

जटाधारी मंदिर से त्रिशुल चोरी कर भाग रहे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पाकुड़: पाकुड़ के शिवपुरी कॉलोनी स्थित जटाधारी मंदिर से त्रिशुल चोरी कर भाग रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया है । नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 25/26 सितंबर की रात्रि सूचना मिली कि मंदिर से एक व्यक्ति त्रिशुल चोरी कर भाग रहा है।सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़ के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया और चोरी किए गए त्रिशुल को बरामद किया गया।मंदिर के सेवक रविंद्र नाथ चंद्र के लिखित आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 256/2025, दिनांक 26.09.2025, धारा 303 (डी)/317 (2) भा0न्या0सं0 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी राजु बेहड़ा, पुत्र संग्राम बेहड़ा, निवासी छोटी अलीगंज, थाना पाकुड़ नगर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।छापामारी टीम में शामिल बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, नगर थाना, पाकुड़,पु0अ0नि0 बलवंत दुबे,पु0अ0नि0 दिनेश प्रसाद सिंह,स0अ0नि0 राजीव राय एवं नगर थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर