पाकुड़ नगर परिषद ने आगामी दुर्गापूजा पर्व को देखते हुए नगर क्षेत्र की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर दी है।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में रोशनी बेहतर होगी और श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद दुर्गापूजा के दौरान नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
नगर परिषद का उद्देश्य है कि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा पर्व मना सकें।
Also Read: लिट्टीपाड़ा में हर्षोल्लास से मनाई गई गांधी जयंती, गांधीजी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प।