पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डांगापाड़ा और मुकरी गांव में रविवार को ‘आदि सेवा केन्द्र’ की शुरुआत हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और पंचायत मुखिया सबीना मालतो ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुरू किए गए इन केन्द्रों का मकसद जनजातीय समाज को सशक्त करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उद्घाटन मौके पर ग्रामीणों को आदि शपथ और स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, जल सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि आदि सेवा केन्द्र जनजातीय समाज को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी और सुविधा दोनों गांव में ही आसानी से उपलब्ध होगी।
