Search

October 16, 2025 11:44 pm

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा दुर्गापूजा का पर्व, उपायुक्त मनीष कुमार

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार ने दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि-व्यवस्था बनाए रखना है। रविन्द्र भवन टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय ब्रीफिंग में उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने, गश्ती जारी रखने तथा दुर्गापूजा समितियों के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अश्लील गाने नहीं बजेंगे। सभी दुर्गापूजा पंडालों की वीडियोग्राफी होगी और सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। विसर्जन के लिए निर्धारित मार्ग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। उपायुक्त ने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता, अग्निशमन और एंबुलेंस जैसी आवश्यक सुविधाओं की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कंट्रोल रूम लगातार सक्रिय रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी प्रशासनिक प्रतिबद्धता और ऊर्जा के साथ पर्व को सफल बनाया जाएगा। पूरा प्रशासन आमजन और समितियों के साथ खड़ा है ताकि दुर्गापूजा शांति और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न हो सके।

img 20250929 wa00064617955104638445509

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर