Search

November 21, 2025 10:11 pm

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर पंच संकल्प–पंच परिवर्तन कार्यक्रम, स्वयंसेवकों ने दिखाई एकजुटता

पाकुड़िया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ ने अपने सभी स्वयंसेवकों के साथ पूर्ण गणवेश में भाग लेकर पाकुड़िया दुर्गा मंदिर एवं नावाडीह काली मंदिर में पंच संकल्प और पंच परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में आरएसएस जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भाव जागरण के विषय में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष विजयदशमी से प्रारंभ हो रहा है और संघ की 100 वर्षों की विकास यात्रा के पश्चात इसका विराट स्वरुप पूरे देश और विश्व में पहचान बना चुका है। मुकेश कुमार ने यह भी कहा कि राष्ट्र के सर्वाधिक विकास के लिए पंच परिवर्तन आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान विभिन्न स्थानों पर तिथि अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, विजयादशमी के दिन 2 अक्टूबर को नागपुर में आयोजित समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न आरएसएस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर