पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालिदासपुर पंचायत अंतर्गत एक गांव में सोमवार को एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिन पति-पत्नी के बीच आपसी कुछ विवाद उत्पन्न हुआ था। विवाद के बाद विवाहिता गुस्से में ससुराल छोड़कर मायके चली गई। मायके पहुंचने के कुछ देर बाद वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़ी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दामाद और उसके माता-पिता ने उनकी बेटी को जहर खिलाकर मार डाला है। वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि दोनों के बीच विवाद जरूर हुआ था, लेकिन जहर खाने की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूछताछ के लिए मृतका के पति सहित सास-ससुर को थाना लाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़का आधार कार्ड के अनुसार नाबालिग हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनो तरफ से कोई भी लिखित आवेदन मुफस्सिल थाना में नहीं दिया गया है।
