बीजीआर कंपनी ने दिए 25 ट्रैफिक बैरियर, सड़क सुरक्षा को मिलेगा सहारा
पाकुड़ | जिले में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बीजीआर कंपनी ने सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 25 आधुनिक ट्रैफिक बैरियर दिए। उपायुक्त मनीष कुमार ने बैरियर प्राप्त किए और कहा कि इन्हें शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के मुख्य स्थानों पर लगाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कंपनी ने आगे 100 और बैरियर देने का आश्वासन भी दिया है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल पुलिस बलों को यातायात नियंत्रण में सहारा देगी और सड़क सुरक्षा की दिशा में कारगर साबित होगी।
