पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बहिरग्राम पंडाल एवं मेला परिसर में अग्निशमन विभाग, पाकुड़ के कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों और त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी। मौके पर आग बुझाने का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। विभाग की ओर से बताया गया कि छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना का रूप ले सकती है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।
थाना क्षेत्र के लगभग सभी पूजा पंडालों में इसी तरह की जानकारी दी गई, ताकि श्रद्धालु व आयोजक सुरक्षित माहौल में दुर्गा पूजा उत्सव मना सकें।
