Search

December 22, 2025 1:07 am

दुर्गा पूजा के अवसर में ग्राम झरदग में मंगलवार रात को आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

विनोद यादव। लावालौंग


_चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम झरदाग में मंगलवार रात में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सहादेव यादव ने लगभग रात 10:20 में फीता काटकर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम को शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित कमेटी सचिव अक्षय कुमार पासवान, कोषा अध्यक्ष पंकज यादव, उपा अध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव, उप सचिव पप्पू कुमार यादव , रामजतन यादव, विजय यादव,अवधेश यादव, आफताब आलम, जदवीर यादव सभी शामिल थे। और सभी तरफ़ वॉलेंटियर भी कमेटी के द्वारा तैनात थे। सूत्रों से मिली जानकारी की इस आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के लिये महिलाओं एवं पुरुषों की हजारों संख्या में उमड़ी भीड़।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर