Search

October 14, 2025 2:21 pm

“चल के गंगिया डुबकी लगाए” पर झूमे श्रद्धालु, सांस्कृतिक संध्या में रचा भक्ति का माहौल।

समाजसेवी लुत्फुल हक का हुआ सम्मान, गायिका खुशी कक्कड़ ने सुरों से सजाई सांस्कृतिक शाम।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शनिवार देरशाम दामिन डाक बंगला परिसर स्थित पूजा पंडाल में भव्य रूप से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर पंडाल में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जहां यूपी के नामचीन गायिका खुशी कक्कड़ व गायक शेरा लोहार ने मनमोहक प्रस्तुति की। गायिका चल के गंगिया डुबकी लगाए गाने पर उपस्थित दर्शक झूम उठे। वही चश्मा लगाके हैंडसम लगता कि बोल पर गाने पर उपस्थित श्रोता थिरक उठे। कार्यक्रम में गायक व गायिका द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक गीतों की प्रस्तुति की। इसके पूर्व पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा समाजसेवी लुत्फुल हक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार साहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजसेवी की उपस्थिति से कार्यक्रम को एक नई दिशा दी है। समाजसेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा किये गए कार्य अनुकरणीय है। जो देश , विदेश में अपनी छाप छोड़ी है। पूजा के अवसर पर कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई। आगे भी यह सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार भगत , नारायण भगत , अशोक भगत , धनन्जय रविदास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20251005 wa00235943159153927314042

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर