इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के इच्छानगर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को सक्रिय रखना समाज और विकास के लिए बेहद जरूरी है। फाइनल मुकाबले में जुमोर एफसी नलहाटी और वनम एफसी प्रधान टीम आमने-सामने आई। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद जुमोर एफसी नलहाटी ने वनम एफसी प्रधान टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 70 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट खेलों के क्षेत्र में नई दिशा की ओर बढ़ने का अवसर है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को खेलों में भाग लेने और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर केंद्रीय समिति के सदस्य पिंकू शेख, हालिम शेख, नासिर शेख, कदम रसूल, मोसिबुल शेख, मो इकबाल हुसैन, सनाउल शेख, अब्दुस सामाद, कबीर शेख, हासु शेख, डालिम शेख और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Related Posts

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए पाकुड़ के नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले – संगठन ही हमारी ताकत
