इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़)। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतिनिधि नोडल झारखंड सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता ने सोमवार को महेशपुर प्रखंड का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने दमदमा पंचायत भवन और आदि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सभा द्वारा स्वीकृत योजनाओं, विलेज एक्शन प्लान की स्थिति और संसाधन मानचित्रण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। सुश्री सेनगुप्ता ने कर्मियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर योजना निर्माण में समुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके बाद शहरगाम पंचायत का दौरा कर उन्होंने जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत स्वीकार किया। बैठक में उन्होंने आत्मनिर्भर गाँव के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। सुश्री सेनगुप्ता ने कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान केवल योजना नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की सोच को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का माध्यम है। जब महिलाएँ, युवा और साथी मिलकर काम करते हैं, तब विकास केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि जीवन में दिखता है।” उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी कर्मियों को आदि कर्मयोगी की शपथ भी दिलाई।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
