पाकुड़। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मंगलवार को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक उप विकास आयुक्त सभागार में हुई, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
डीडीसी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षकों द्वारा योजना से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज और लाभुक छात्राओं की जानकारी जल्द से जल्द जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि पात्र बालिकाओं को समय पर योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
डीडीसी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।

