पाकुड़, उत्पाद विभाग, पाकुड़ की टीम ने मंगलवार देर शाम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग की टीम ने महेशपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी समिरन दत्ता और पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बब्लू राय के घर एवं दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों के पास से कुल 4.83 लीटर अवैध विदेशी शराब और 11 लीटर अवैध बीयर बरामद की गई। मौके पर ही शराब को जब्त कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
Also Read: टपक व फव्वारा सिंचाई यंत्रों के अधिष्ठापन को लेकर बैठक, आवेदनों के शीघ्र सत्यापन का निर्देश।