बाल विकास परियोजना कार्यालय, पाकुड़िया में बुधवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी सेविकाओं ने फूल, पत्तों और सब्जियों से आकर्षक रंगोली बनाकर पोषण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को भी यह कला सिखाई ताकि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें और उनका मानसिक विकास हो सके। कार्यक्रम के दौरान मौसमी फल, स्थानीय साग-सब्जियों और संतुलित आहार की प्रदर्शनी लगाई गई। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म संपन्न की गई। वहीं शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का वृद्धि निगरानी कर पोषण संबंधी परामर्श भी दिया गया। बीडीओ सह सीडीपीओ सोमनाथ बनर्जी ने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं, महिलाओं और बच्चों को आदि कर्मयोगी अभियान, स्वच्छता और पोषण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को अभियान की सफलता हेतु शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनीता मुर्मू सहित प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।
