Search

October 15, 2025 6:22 pm

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं के लिए स्वास्थ शिविर आयोजित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा के नेतृत्व में कुल 188 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। डॉ. बेसरा ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह शिविर आयोजित किया जाता है। जांच के दौरान महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, एचआईवी सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं।
जांच के बाद महिलाओं को आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर