पाकुड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयुष विभाग की ओर से आयोजित जांच शिविरों में कुल 162 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविरों में लाभुकों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। यह शिविर पाकुड़िया प्रखंड के चौकीसाल, अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमड़ापाड़ा, राशिटोला व राशिटोला 01, पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हेटबंधा में आयोजित किए गए। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों डॉ. बीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. मिथलेश सिंह, डॉ. अमरेश कुमार, डॉ. सौरव विश्वास और डॉ. प्रेम प्रकाश ने बताया कि रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ एवं गठिया रोग, बच्चों से संबंधित रोगों आदि का निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
Related Posts

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल हुए पाकुड़ के नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले – संगठन ही हमारी ताकत
