Search

October 15, 2025 10:51 am

बासेतकुण्डी चर्च ने मनाया 100 साल का गौरवशाली सफर, उपासना मरांडी ने कहा ईसाई समाज मानवता की मिसाल।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया,बासेतकुण्डी चर्च के 100 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को भव्य गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि ईसाई समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवता की सेवा में जो योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जब कुष्ठ रोगियों को लोग छूने से भी कतराते थे, तब ईसाई समाज ने आगे बढ़कर उनके इलाज और देखभाल के लिए अस्पताल खोले। उन्होंने ईसाई समुदाय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज प्रभु यीशु और संत माता मरियम की करुणा, सेवा, क्षमा और प्रेम की शिक्षाओं पर चलते हुए आज भी मानवता के प्रति समर्पित है। इस अवसर पर चर्च परिसर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला। अनेक अतिथियों ने मंच से अपने विचार रखे और चर्च की शताब्दी यात्रा को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

img 20251011 wa00072646763348088913127
img 20251011 wa00066845995513409768968

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर