प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री “धन धन्य कृषि योजना” का शुभारंभ किया गया। इस योजना का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव देखा गया। किसानों ने उत्साह के साथ उनका संदेश सुना। प्रधानमंत्री ने किसानों से आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने, फसल विविधीकरण करने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, कृषक मित्रगण तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।