Search

October 14, 2025 2:06 am

पोषण माह 2025 आया है, आंगनबाड़ी में रोशन लाया है।

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अवसर पर सोमवार को पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश देते हुए विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सामूहिक प्रार्थना एवं व्यायाम से हुई। इसके बाद बच्चों को खेल-खेल में पोषण से जुड़ी रोचक गतिविधियों के माध्यम से संतुलित आहार का महत्व बताया गया। बच्चों को विभिन्न फल, सब्जियाँ, दाल, अंडा एवं अनाज दिखाकर यह समझाया गया कि अच्छा पोषण ही स्वस्थ जीवन की नींव है। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सखी-सहिया ने “सही पोषण – देश रोशन” और “आदि कर्म योगी” से जुड़ी शपथ भी ली। साथ ही, केंद्रों पर पोलियो की दो बूंद जीवन की ओर अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई गई। आंगनबाड़ी केंद्रों को सिर्फ पोषण का केंद्र नहीं, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रथम विद्यालय बताते हुए यह संदेश दिया गया कि गतिविधि-आधारित शिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सामाजिक चेतना का विकास होता है। आइए, मिलकर हर बच्चे को एक सशक्त शुरुआत दें — ताकि हर घर में पोषण का दीपक जल सके और देश रोशन बने।

img 20251013 wa00138109323202227195212
img 20251013 wa0014864558747328805671

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर