Search

October 14, 2025 2:59 am

वाहन चालक से मारपीट और लूट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के हाट पोखरिया में सोमवार को एक वाहन चालक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिंद्रा फिरो 07 वाहन के चालक मालेक विश्वास ने हाट पोखरिया निवासी फंटूस उर्फ बिजय भगत पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है।
मालेक विश्वास ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दुमका से मालदा जा रहा था। इसी दौरान हाट पोखरिया मैदान के पास एक व्यक्ति ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। जब उसने गाड़ी नहीं रोकी, तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए आया और उससे ₹10,000 की रंगदारी की मांग करने लगा। रंगदारी देने से इनकार करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से ₹500 नकद, मोबाइल फोन और राशन का सामान छीन लिया।
मालेक विश्वास की लिखित शिकायत पर महेशपुर पुलिस ने आरोपी फंटूस उर्फ बिजय भगत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो जरूरी होगा पुलिस के द्वारा किया जाएगा और पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर