पाकुड़िया। प्रखंड के सागबाडिया गांव में सोमवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के बीच लुखी मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने किया। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। मेले में संथाली नाच-गान और संथाली ड्रामा का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जूली हेंब्रम ने संथाली ड्रामा का उद्घाटन कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पराई किसकू, गुडेत मोहन मिर्धा, दिलीप भगत, अंथोनी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। साथ ही संजय हांसदा और भबेस टुडू भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि लुखी मेला संथाली समाज की संस्कृति, परंपरा और लोकजीवन का प्रतीक है। मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और दिनभर गीत-संगीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल उत्सवमय बना रहा।
