Search

November 19, 2025 12:22 am

जमीन विवाद में भाई ने भाई को पीटा, पत्नी के साथ की अशोभनीय हरकत की कोशिश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के जोरडीहा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बड़े भाई धोना सोरेन ने अपने छोटे भाई लोकाश सोरेन को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल लोकाश सोरेन ने बताया कि उनका भाई जमीन हड़पने की नीयत से आए दिन विवाद करता है। मंगलवार को जब वह गांव के दूसरे मोहल्ले में गए थे, तभी उनके भाई ने उनकी पत्नी के साथ अशोभनीय हरकत की कोशिश की। पत्नी के विरोध करने पर गाली-गलौज हुई। इसी दौरान लोकाश वहां पहुंचे और समझाने का प्रयास किया तो धोना सोरेन, उसका पुत्र दिने सोरेन और दामाद ने मिलकर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि घायल की हालत फिलहाल नियंत्रण में है और प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर