Search

October 16, 2025 11:54 pm

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने रांगा से किया गया गिरफ्तार

पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलौंग ओपी अंतर्गत कदवा गांव निवासी मंजु मडैया उर्फ राजेश मडैया (24 वर्ष) को पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को साहेबगंज जिला के रांगा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।इस संबंध में पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बताया कि वादी प्रधान टुडु, पिता सुन्दर टुडु, निवासी लुखीपुर (थाना-रांगा, जिला-साहेबगंज) के लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया था।वादी ने आरोप लगाया था कि आरोपी मंजु मडैया ने उसकी नाबालिग रिश्तेदार के साथ हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद लिट्टीपाड़ा (सिमलौंग ओपी) थाना कांड संख्या 57/2025, दिनांक 9 अक्टूबर 2025, धारा 65(2) भा.दं.सं. एवं 06 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र में छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी टीम में पुअनि अरविन्द कुमार राय (ओपी प्रभारी, सिमलौंग), सअनि मुकेश कुमार, सअनि मृत्युंजय कुमार पाठक,
हवलदार रॉकी कच्छप, हवलदार हेमलाल किस्कु और आरक्षी मणिभूषण हॉसदा मौजूद रहे।पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर