Search

October 16, 2025 11:44 pm

पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, सामाजिक अंकेक्षण को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़)। प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में पेंशन योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त, पाकुड़ के निर्देशानुसार केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं — इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना तथा राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य 1 नवंबर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय द्वारा लाभुकों की संख्या के अनुसार NSAP Slip सभी पंचायतों को उपलब्ध करा दी गई है। बैठक में बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि सामाजिक अंकेक्षण का कार्य निर्धारित समयावधि में पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए, ताकि कोई पात्र लाभुक वंचित न रह जाए।
बैठक में डीपीआरओ प्रशंजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, डीआरपी अनंत कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर