जिला अध्यक्ष महावीर मढैया की अध्यक्षता में हुई बैठक, बिहार चुनाव को लेकर दिए अहम दिशा-निर्देश।
राजकुमार भगत
पाकुड़। गुरुवार को लड्डू बाबू आम बागान परिसर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष महावीर मढैया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष और विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में जिला सचिव हजरत शेख, रणजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक मालतो, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति कुमारी दुबे, आदिवासी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपा टुडू, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष इकरामुल अंसारी, आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कान्हू हासदा, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादव, अमरपारा प्रखंड अध्यक्ष विनोद ठाकुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मढैया, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम और पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह सहित जिला कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिला अध्यक्ष महावीर मढैया ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में सक्रिय बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि संगठन की पकड़ जमीनी स्तर तक और मजबूत हो सके। इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए और जिला कमेटी के सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्वयं जिला अध्यक्ष महावीर मढैया ने किया।

