Search

October 18, 2025 4:32 pm

पाकुड़ में दिनदहाड़े नकदी चोरी, बंधन बैंक से निकासी के 1.32 लाख रुपये उड़े उचक्कों के हाथों।

पाकुड़: सदर प्रखंड के झिकरहटी पश्चिम निवासी नूर इस्लाम के साथ गुरुवार को दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात हुई। नूर इस्लाम ने बताया कि उन्होंने बंधन बैंक से 1 लाख 32 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। बताया गया कि हिरण चौक बायपास रोड स्थित केरोसिन तेल टंकी के पास सड़क पर भारी जाम था। जाम में फंसी बाइक में धीमी गति से आगे बढ़ते समय, उचक्कों ने मौका पाकर उनकी बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ दिया और सारा पैसा उड़ा लिया। नूर इस्लाम ने कहा, जैसे ही मैंने डिक्की खोली, तो पूरा पैसा गायब था। आसपास खोजबीन की, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला। मैंने पाकुड़ थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। मेरी उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर मेरे पैसे वापस दिलाएगी। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर