राजकुमार भगत
पाकुड़। दीपों के पर्व दीपावली की रौनक से सोमवार को पूरा पाकुड़ जिला जगमगा उठा। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और ग्रामीण इलाकों तक दीपों की लौ और रंग-बिरंगी रोशनी ने उत्सव का माहौल बना दिया। हर ओर उल्लास, एकजुटता और खुशी की चमक दिखी।
शाम ढलते ही लोगों ने घर-आंगन में दीये जलाए और विद्युत लाइटों से सजावट की। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने आतिशबाजी कर पर्व की खुशियां साझा कीं। घर-घर में लक्ष्मी, गणेश और कुबेर भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी से सुख-समृद्धि और भगवान गणेश से बुद्धि की कामना की। नगर और प्रखंड मुख्यालयों में रोशनी से सजे घरों, मंदिरों और दुकानों ने नजारा मनमोहक बना दिया। बाजारों में दिनभर रौनक रही। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, मिट्टी के दीये और पूजा सामग्री की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। मिठाई और फलों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी। रात्रि में श्रद्धालुओं ने अमावस्या तिथि पर मां काली और भगवान भैरव की पूजा-अर्चना भी की, जो शक्ति और विजय के प्रतीक माने जाते हैं। पूरे जिले में शांति रही और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और रोशनी व खुशियों के इस पर्व को एकजुटता के साथ मनाया।













