Search

October 27, 2025 10:13 pm

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण।

साफ-सफाई, सुरक्षा, ट्रैफिक व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

पाकुड़। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शहर के प्रमुख छठ घाटों — कालीभषान, टीन बंगला, साधु पोखर एवं रामसागर पोखर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण तथा स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोर टीमों की तैनाती और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान सभी अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों के आसपास भीड़ प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने तथा महिला एवं बाल सुरक्षा की विशेष निगरानी रखी जाए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन वाहन, लाइटिंग व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी बारीकी से समीक्षा की और मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

img 20251027 wa00315056618532835802031
img 20251027 wa00307061638655120319010

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर