कालीभषण पोखर पर पत्रकारों ने लगाया सेवा शिविर, श्रद्धालुओं को दिया आम की टहनी, पत्ता और दूध।
पाकुड़ | लोक आस्था के महापर्व छठ पर जहां प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था की सख्त निगरानी रही, वहीं सामाजिक संगठनों और आम लोगों के साथ पाकुड़ के पत्रकारों ने भी सेवा की नई मिसाल पेश की। प्रखंड मुख्यालय स्थित कालीभषण पोखर घाट पर स्थानीय पत्रकारों ने मिलकर एक सेवा शिविर और टेंट कैंप का आयोजन किया। शिविर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और छठ व्रतियों को आम की टहनी, पत्ता और कच्चा दूध नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया की जो पूजा सामग्री का अहम हिस्सा होता है। इस सेवा कार्य में पत्रकार तारक भगत, सतनाम सिंह, प्रीतम सिंह यादव, बलराम ठाकुर सहित कई स्थानीय पत्रकारों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
पत्रकारों का कहना था कि छठ सिर्फ आस्था का पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है सेवा और समर्पण दिखाने का। मीडिया समाज का दर्पण है, और जब बात लोक परंपरा व जनसेवा की आती है, तो हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी समाज के साथ खड़े रहें। स्थानीय लोगों ने पत्रकारों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सेवा और सहयोग की भावना और मजबूत होती है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


