इकबाल हुसैन
महेशपुर | प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 50 टीबी मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण किट वितरित की गई। मरीजों को छह माह तक हर महीने 600 रुपये मूल्य का पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय सिन्हा, सीएचसी प्रभारी सुनील किस्कू, उप प्रमुख नसीमा खातून, जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, नसीम अहमद समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने टीबी मरीजों को पोषण किट देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि निक्षय पोषण योजना टीबी उन्मूलन की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इससे मरीजों को पौष्टिक आहार मिल रहा है, जिससे उनका स्वास्थ्य तेजी से सुधरेगा और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य टीबी मरीजों को कुपोषण से बचाकर उन्हें जल्द स्वस्थ बनाना है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों के सहयोग से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।







