Search

November 21, 2025 11:54 am

जस्टिस ऑन व्हील को मिली हरी झंडी, अब गांव-गांव पहुंचकर लोगों को करेगी विधिक रूप से जागरूक।

पाकुड़। “न्याय अब आपके द्वार” — इसी उद्देश्य को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की ओर से शनिवार को जस्टिस ऑन व्हील कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ‘जस्टिस ऑन व्हील’ वाहन को रवाना किया। यह विशेष वाहन जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण करेगा और एक महीने तक चलने वाले विधिक जागरूकता अभियान के तहत आम लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, विधिक सहायता योजनाओं और न्याय तक सरल पहुंच के बारे में जानकारी देगा। वाहन के साथ डीएलएसए सचिव रूपा वंदना किरो और पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) की टीम मौजूद रहेगी, जो जगह-जगह जाकर लोगों से संवाद करेगी और कानूनी जागरूकता फैलाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत चंद्र, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदीश उज्जवल बैक, बार एसोसिएशन के सचिव दीपक ओझा, सहित सभी एलएडीसीएस और न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और कानून की जानकारी पहुंचे। जस्टिस ऑन व्हील उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

img 20251101 wa00083416783210637134463
img 20251101 wa00096806517293437212176

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर