Search

November 21, 2025 8:42 pm

झुकी फसलें देख भावुक हुए उपायुक्त मनीष कुमार, कहा किसानों का दर्द हमारा अपना है।

मौंथा चक्रवात की मार, खेतों में बर्बादी देख बोले डीसी हर किसान को मिलेगा उसका हक, कोई किसान नहीं रहेगा वंचित।

पाकुड़ | मौंथा चक्रवात से तबाह हुई धान की फसलों का दर्द देखने शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार खुद खेतों में उतर गए। उन्होंने पाकुड़ प्रखंड के बहिरग्राम और झिकरहटी पंचायतों के किसानों से बात की, उनकी व्यथा सुनी और नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है हर प्रभावित किसान को उसका हक मिलेगा, राहत में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी ने खेतों में जमा पानी, झुकी और बर्बाद फसलों को बारीकी से देखा। मौके पर उन्होंने कृषि पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि फसल क्षति का आकलन बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पारदर्शी और त्वरित तरीके से किया जाए। डीसी ने कहा कि प्रत्येक कृषक मित्र अपने क्षेत्र की फसल क्षति की जियो-टैग फोटो रिपोर्ट तैयार करें ताकि नुकसान का सटीक मूल्यांकन हो सके। उपायुक्त ने साफ कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि हैं। किसी पात्र किसान को मुआवजे से वंचित नहीं रखा जाएगा। बीमा कंपनी और कृषि विभाग के बीच तालमेल से त्वरित राहत सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर