Search

November 21, 2025 5:38 pm

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा न्याय की त्वरित और पारदर्शी प्रक्रिया सर्वोच्च प्राथमिकता।

पॉक्सो व एससी-एसटी एक्ट से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा, पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने पर जोर।

पाकुड़ | प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पॉक्सो (POCSO) एक्ट, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) एवं पीड़ित मुआवजा अधिनियम से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों अधिनियमों के अंतर्गत लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से विचार किया गया। जिन प्रकरणों में मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता पाई गई, उन्हें चिन्हित कर संबंधित समिति के माध्यम से शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने कहा कि न्याय की त्वरित एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले की जांच पूरी गहराई से की जाए तथा न्यायालय में मजबूत साक्ष्य और सुसंगत गवाही के साथ केस प्रस्तुत किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट जैसे संवेदनशील मामलों में विलंब नहीं बल्कि संवेदनशीलता जरूरी है। न्यायालय और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को न केवल न्याय बल्कि गरिमा भी मिले।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर