पाकुड़ । यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नगर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सफेद रंग की टाटा टियागो कार (नं. JH16J-3217) को नो पार्किंग क्षेत्र से टो कर नगर थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया है। वाहन स्वामी से नियम उल्लंघन के लिए ₹1150 का जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर में निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।











