धान कटाई सीजन में सतर्कता बढ़ाने के को लेकर एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश।
इकबाल हुसैन
महेशपुर। एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारीओं के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक की। बैठक में पेंडिंग मामलों, जमीन विवाद और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारीओं को निर्देश दिया कि धान कटाई के दौरान गांव-गांव में विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की स्थिति न बने। उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती को नियमित करने पर जोर दिया। बैठक में फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस रखने के निर्देश भी दिए गए। एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बैठक में महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा, पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज महतो, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार और पुलिस निरीक्षक प्रयाग दास उपस्थित रहे।











