Search

November 21, 2025 9:31 pm

पांच नवम्बर तक शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करें, जनवितरण बैठक में डीलरों को सख्त निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सोमवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में जनवितरण की बैठक हुई। जिसमें राशन वितरण को लेकर समीक्षा की गई। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सन्तोष कुमार ने सितम्बर व अक्टोबर माह में एनएफ़एसए , ग्रीन कार्ड राशन वितरण की डीलरवार समीक्षा किया गया। जहां 95 प्रतिशत से कम वितरण करने वाले डीलरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पांच नवम्बर तक समयावधि बढ़ाई गई है। सम्बन्धित डीलर शत प्रतिशत राशन का वितरण करना सुनिश्चित करे। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। वही अभी तक कई लाभुको को चना दाल व नमक नही मिल पाया है। जल्द से जल्द वितरण करे। सभी डीलर राशनकार्ड धारकों की शत प्रतिशत केवाईसी करे। मृत व विवाह के बाद अन्यत्र गए सदस्यों का नाम राशनकार्ड से हटाने के लिए जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराए। आहार दिवस पर छह नवम्बर को सभी दुकाने अनिवार्य रूप से खुला रखना है। सभी पंजियों को भी दुरुस्त रखे। जल्द ही जिला प्रशासन के द्वारा सरकार आपके द्वार सभी पंचायतो में आयोजित होगी। जिसमें डीलरों को भाग लेना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर