अन्य लोगो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही है छापेमारी।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर पुलिस ने बीते 26 अक्टोबर को बेलपहाडी स्थित क्रशर में खदान संचालक व कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ कि गई मारपीट मामले को लेकर सोमवार को आरोपी बबलू शेख को मालपहाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर से गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। ग्रामीणों के साथ मारपीट व फायरिंग मामले में क्रशर संचालक अजहर इस्लाम सहित 10 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज हुई है। इस मामले को लेकर बीते दिनों पुलिस ने पाकुड़ से उनसारुल शेख उर्फ अरुण व दिलवर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इधर एएसआई नैमुल अंसारी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी बबलू शेख को उसके घर से गिरफ्तार किया। बताते चले कि इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। छापेमारी के भय से कई आरोपी फरार चल रहे है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बबलू शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में भेजा गया है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।











