Search

November 21, 2025 10:46 pm

भगवान झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सिंधी समाज में आक्रोश, सिंधी समाज ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उदय लखमानी के आवास पर सिंधी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल और पूरे समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया।
उदय लखमानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे सिंधी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज को “पाकिस्तानी” कहकर समाज की देशभक्ति पर सवाल उठाना बेहद निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिंधी समाज देश की सेवा और राष्ट्र निर्माण में हमेशा अग्रणी रहा है।
लखमानी ने राज्य सरकार से मांग की कि अमित बघेल जैसे समाज विरोधी और नफरत फैलाने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत न कर सके।
बैठक में आनंद मध्यान (अन्नू बाबू), पप्पू गंगवानी, सन्नी तिर्थानी, सुरेश बीरानी, निखिल बीरानी, कमल कांदरू, रौशन मध्यान, हरीश खटवानी, चुन्नी खटवानी, ओम मेघानी और कैलाश मध्यान सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सिंधी समाज एकजुट होकर करेगा विरोध, सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर