जिला प्रशासन ने कहा – तय समय सीमा में पूरा हो काम, बिजली व्यवस्था होगी और मजबूत
पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिया पानी ग्रिड को दुमका–पाकुड़ ग्रिड टावर लाइन से जोड़ने में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बिजली विभाग और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से परियोजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट ली और स्पष्ट निर्देश दिया कि लाइन कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी दिक्कतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में परियोजना में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिया पानी ग्रिड का दुमका–पाकुड़ लाइन से जुड़ना जिले की बिजली व्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी इलाकों में भी बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आएगा।
उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने को कहा। जिन स्थानों पर भूमि या तकनीकी अड़चनें हैं, वहां राजस्व और पुलिस विभाग की मदद से समाधान निकालने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।











