मुस्लिम तथा सिख समुदाय के लोगों से किया संवाद।
इकबाल हुसैन
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी एवं इंडिया गठबंधन समर्थित सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी लगातार गांव-गांव दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने घाटशिला विधानसभा अंतर्गत चिरूगोड़ा सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्थानीय लोगों से तथा मुस्लिम समुदाय,सिख समुदाय के लोगों से संवाद कर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की।विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण की गति तेज हुई है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए घाटशिला को भी झामुमो का प्रतिनिधित्व मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्व. रामदास सोरेन जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए सोमेश चंद्र सोरेन को विधानसभा तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विधायक जी बोले – जनता का मिल रहा अपार समर्थन, झामुमो की जीत तय है जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी का जोरदार स्वागत किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। विधायक ने कहा, “विकास कार्यों पर ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से यह सुनिश्चित है कि घाटशिला में पुनः झामुमो की जीत होगी।उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं और आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा। घाटशिला के ग्रामीण बोले – अबकी बार फिर झामुमो सरकार जनसंपर्क के दौरान हर गांव में “हमारी आवाज़, हमारा अधिकार – अबकी बार झामुमो की सरकार” के नारे गूंजे। लोगों ने विधायक विधायक स्टीफन मरांडी जी को भरोसा दिलाया कि इस बार घाटशिला की जनता “तीर-कमान” निशान पर मुहर लगाकर झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाएगी साथ में टुंडी विधायक मथुरा महतो भी मौजूद थे ।












