पाकुड़। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाहरणालय परिसर देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आया। शुरुआत उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अधिकारियों और कर्मियों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुई।
गीत की धुन गूंजते ही पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा। माहौल में देशभक्ति की भावना ऐसी बसी कि हर चेहरा गर्व और उत्साह से दमक उठा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि “वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की पहचान है। इसने देशवासियों में आज़ादी का जोश और आत्मबल जगाया था, और आज भी यह नई पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। जिले के सभी कार्यालयों— जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक में भी शुक्रवार को सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ गाया गया। अधिकारियों और कर्मियों ने राष्ट्रगीत के माध्यम से देशभक्ति, एकता और समर्पण का संदेश दिया।
Related Posts

उपायुक्त की पहल पर नवादा हरिजन टोला आंगनबाड़ी में पहली बार बाल भोज उत्सव, बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी।




