Search

November 8, 2025 2:40 am

अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

लखनपुर हत्या कांड से खुली बड़ी साजिश, पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

पाकुड़: पाकुड़ के लखनपुर में हुई मकबूल शेख हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 31 अक्टूबर की रात लखनपुर गांव में 55 वर्षीय मकबूल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या कांड के दो आरोपितों — ललन शेख और दनारूल शेख — को गिरफ्तार किया था।पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान ललन शेख ने हथियार की सप्लाई चैन का खुलासा किया। उसके बयान पर छापेमारी कर पुलिस ने सदाकश शेख, रफिकुल शेख (दोनों शहबाजपुर, पाकुड़) और अमन कुमार (स्थायी पता नयाटोला, अमरपुर, बिहार) को गिरफ्तार किया। अमन कुमार महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम में किराए पर रहता था।पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक 7 एमएम पिस्टल (मैगजीन सहित), एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।जांच में पता चला कि रफिकुल शेख पहले भी वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र में हथियार तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।इस संबंध में पाकुड़ (मुफस्सिल) थाना और महेशपुर थाना में अलग-अलग दो कांड दर्ज किए गए हैं —पाकुड़ (मु.) थाना कांड संख्या-246/2025, धारा 25(1-b)A/26/35 Arms Act एवं महेशपुर थाना कांड संख्या-167/2025, धारा 25(1-b)A/26/35 Arms Act।एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में चली कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव कुमार, रवि शर्मा, अजय उपाध्याय, अंशु उपाध्याय, अरविंद मंडल, तकनीकी प्रभारी संजीव झा समेत पाकुड़ (मुफस्सिल) और महेशपुर थाना के सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बाइट- दयानंद आजाद, एसडीपीओ पाकुड़।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर