धान खरीद से लेकर बिजली-पानी तक, माकपा ने सरकार को सौंपा 9 सूत्री मांग पत्र।
पाकुड़: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पाकुड़ जिला कमेटी ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों और किसानों की उपेक्षा के खिलाफ नारेबाजी की।धरना का नेतृत्व जिला सचिव गोपिन सोरेन और नादिर हुसैन ने किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में प्रमुख रूप से धान क्रय केंद्रों को चालू करने, किसानों को नगद भुगतान की व्यवस्था, खाद-बीज व दवाओं की समय पर उपलब्धता, दाखिल-खारिज में धांधली पर रोक, ऑफलाइन आवेदन की सुविधा, किसानों के कर्ज माफी, बिजली आपूर्ति में सुधार, विधवा पेंशन व सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ, पंचायत स्तर पर सिंचाई हेतु डीप बोरिंग की व्यवस्था और अस्पतालों में डॉक्टर व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई।नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।











