पाकुड़ | जिले में आयुष विभाग की पहल पर अब स्कूली बच्चों के जरिए योग और स्वास्थ्य के संदेश घर-घर तक पहुंचेंगे। शनिवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जोरडीहा और पाकुड़िया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखीपोखर में ‘योग मित्र चयन कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इसमें कुल 20 छात्र-छात्राओं को योग मित्र के रूप में चयनित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. अफरोज आलम ने किया। चयनित योग मित्रों को विभाग की ओर से टी-शर्ट, कैप, बैच, पहचान पत्र और योगा बुक दी गई। जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले के 35 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 175 बच्चों को योग मित्र बनाया जा चुका है। ये बच्चे विद्यालय स्तर पर योग और आयुष पद्धति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सुजीत कुमार चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट जागृति और आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत जिले में नियमित रूप से विद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क योग सत्र और आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे छात्रों के साथ आमजन भी लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका संजू देवी, सोनामुनि हेंब्रम, शिक्षकगण और आयुष कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।











