Search

November 21, 2025 10:46 pm

पाकुड़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चोरी किए गए रेलवे सिग्नल कॉपर केबल के साथ टीम ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार।

कबाड़ी सहित चार मजदूर आरपीएफ की गिरफ्त में।

पाकुड़ | शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और केंद्रीय खुफिया शाखा (सीआईबी) बर्दवान की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकुड़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र से चोरी किए गए रेलवे सिग्नल कॉपर केबल के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में चार मजदूर और एक कबाड़ी शामिल है। पकड़े गए मजदूरों में पश्चिम बंगाल के बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले के निवासी अलोक लेट, दिव्येंदु लेट, देवेन्द्र लेट और मनोज दास शामिल हैं, जबकि कबाड़ी की पहचान पाकुड़ के कालिकापुर निवासी अब्दुल शेख के रूप में हुई है। टीम को सूचना मिली थी कि सिग्नलिंग कार्य में लगे कुछ मजदूर रेलवे के सिग्नल केबल चोरी कर कबाड़ी को बेचते हैं। सूचना के बाद आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास निगरानी शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधि करते चार मजदूरों को मौके पर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि वे केबल काटकर कबाड़ी अब्दुल शेख को तीन सौ रुपये प्रति किलो की दर से बेचते थे। मौके से दो टुकड़े काले प्लास्टिक इंसुलेशन वाले कॉपर केबल, एक टुकड़ा सफेद इंसुलेशन वाला केबल और कई प्लास्टिक इंसुलेशन के टुकड़े बरामद किए गए। बाद में मजदूरों की निशानदेही पर टीम ने कबाड़ी अब्दुल शेख के कालिकापुर स्थित दुकान पर छापा मारा, जहां से करीब आठ किलो जला हुआ तांबे का तार बरामद हुआ। पूछताछ में कबाड़ी ने भी चोरी के केबल खरीदने की बात स्वीकार की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पाकुड़ लाया गया और रेलवे संपत्ति अनधिकृत कब्जा अधिनियम की धारा 3(ए) तथा रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। केस संख्या 11/2025 दिनांक 8 नवंबर 2025 दर्ज कर जांच एसआई संतोष कुमार को सौंपी गई है। आरपीएफ ने बताया कि पूरी कार्रवाई का वीडियो रिकॉर्ड रखा गया है और साक्ष्य सुरक्षित किए गए हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर