Search

November 21, 2025 8:26 pm

जमशेदपुर ने लिट्टीपाड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता, विजेता टीम को मिला एक लाख रुपये का पुरस्कार।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) — विजय मांझी स्टेडियम में विजय मांझी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सारजमबेड़ा (दुमका) की टीम को 55 रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम के कप्तान आर्यन हांसदा को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम सारजमबेड़ा के कप्तान सामयेल मरांडी को सत्तर हजार रुपये नकद राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। सेमीफाइनल तक पहुंची शिकारीपाड़ा टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप तेरह हजार रुपये दिए गए। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए आर्यन हांसदा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का रोमांचक आनंद लिया। अंपायर की भूमिका गणेश साहा और नंदकिशोर मंडल ने निभाई, जबकि कमेंट्री राहुल यादव ने की। कार्यक्रम के सफल संचालन में बिट्टू मुर्मू, गणेश साहा, मिलन मंडल, रितेश ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

img 20251109 wa00085717712857600087571
img 20251109 wa00097248645723090422764

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर