पाकुड़। अखंड दीप की स्थापना और गुरुमाता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष (2026) के उपलक्ष्य में निकला गायत्री रथ रविवार देर शाम हिरणपुर से होकर पाकुड़ पहुंचा। शांति कुंज हरिद्वार से रवाना यह रथ देशभर में शताब्दी वर्ष का संदेश लेकर घूम रहा है।
रविवार रात रथ का ठहराव बाबुधन के आवास पर किया गया। सोमवार सुबह रथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुआ तो श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। बर्हिग्राम, झिकरहाटी, किस्मत कदमसार होते हुए रथ श्यामनगर दुर्गा मंदिर पहुंचा, जहां दीप यज्ञ और सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रथ रेलवे कॉलोनी की ओर रवाना होगा। दोपहर में तलवाडांगा में विश्राम रहेगा, जबकि शाम को खदान पाड़ा और दुर्गा कॉलोनी होते हुए रथ फिर बाबुधन आवास लौटेगा। बुधवार सुबह छोटी अलीगंज में होमियो क्लिनिक के पास भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। गुरुवार को मिलन मंदिर, तांती पाड़ा और पुलिस लाइन होते हुए रथ साहिबगंज कोटालपोखर के लिए प्रस्थान करेगा। रथ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्क निगरानी रही। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी जनार्दन ठाकुर, मनोज कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक पंकज वर्मा, अम्लान कुमार मिश्रा, कृष्ण भगत, डॉ. अशोक सिंह, लखीराम, बबीता मंडल, कृष्णा तिवारी, पिंकी मंडल, ममता जायसवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।













