इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़) झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में बुधवार को महेशपुर प्रखंड सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देशन तथा सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल ने उपस्थित ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को न्याय पाने का समान अधिकार है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा योग्य और जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
कार्यक्रम के दौरान नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कानूनी जागरूकता से जुड़ी पुस्तिकाएं और पर्चे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पीएलवी चन्दन रविदास, प्रियंका हेंब्रम, विजय कुमार राजवंशी, उर्मिला हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।


Related Posts

राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त ने किया रक्तदान जागरूकता रथ का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर किया गया रक्तदान।










